नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव जीतने के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये 130 करोड़ देशवासियों से जुड़ेंगे. आपको बता दें कि मन की बात का यह कार्यक्रम लगभग चार महीने बाद होने जा रहा है. इससे पहले 24 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित किया था. बता दें कि मन की बात का यह 54वां कार्यक्रम होगा।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि- चार महीने के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर मन की बात कर्यक्रम होने जा रहा है। 30 जून रविवार को सुबह 11 बजे हम एक बार फिर मिलेंगे.

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मन की बात ने अपनी सकारात्मकता के जरिए बहुत से लोगों के जीवन को बदला है. ज्ञान बांटने, जागरुकता लाने और प्रेरक कहानियों को शेयर करने का यह सशक्त माध्यम है.

 

 

 

 

Updated by: Reema Bhardwaj 

loading...