पूणियां(बिहार) – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा पूर्णियाँ महिला महाविद्यालय, पूर्णियाँ में सेल्फी विथ कैंपस यूनिट के तहत इकाई गठन किया गया। इकाई की घोषणा अभाविप पूर्णियाँ विश्वविद्यालय संगठनमंत्री राजेश श्रीवास्तव ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एक ऐसा संगठन हैं जो छात्रों में विकास एवं व्यक्तित्व निर्माण हेतु अनेक प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करती रही हैं। उसी कार्यक्रमों में से एक सेल्फ़ी विथ कैंपस यूनिट अभियान हैं जिसके तहत आज इस महाविद्यालय में इकाई गठन किया जा रहा हैं। छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है एवं छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति हैं।”
कॉलेज अध्यक्ष रूपम कुमारी, कॉलेज उपाध्यक्ष लवली झा एव रुचि गुप्ता, कॉलेज मंत्री हैप्पी कुमारी को बनाया गया हैं, कॉलेज सहमंत्री डोली सिन्हा व पूजा भगत को बनाया गया। एसएफडी प्रमुख रिमझिम कुमारी, सह एसएफडी प्रमुख रेखा कुमारी व पूजा कुमारी को बनाया गया है। एसएफएस प्रमुख शालू कुमारी, सह एसएफएस प्रमुख प्रियंका कुमारी को बनाया गया। खेल प्रमुख प्रगति देव, व सह खेल प्रमुख अंजलि कुमारी व अंशु प्रिया को बनाया गया। एनसीसी प्रमुख अंजलि कुमारी। प्रतियोगिता कार्य प्रमुख शिवानी पासवान व सह प्रमुख सोनम सिंह व काजल कुमारी को बनाया गया। राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख बरखा कुमारी व सह राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख ज्योति कुमारी व किरण ठाकुर को बनाया गया। कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य निधि सिन्हा, राखी कुमारी, मेघा कुमारी, व अनुष्का कुमारी को बनाया गया।
इस मौके पर सेल्फ़ी विथ कैंपस यूनिट पूर्णियाँ महिला महाविद्यालय के प्रभारी सह पूर्व छात्रसंघ विश्वविद्यालय कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने संगठन में नए दायित्ववान सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दिया तथा छात्रहित, राष्ट्रहित व समाजहित में कार्य पद्धति का बोध कराया। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता

loading...