अररिया(संवाददाता मनीष कुमार) – लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर गठित स्वीप (SVEEP) कोषांग अररिया तथा गैर सरकारी संस्था जागरण कल्याण भारतीय के साझा सहयोग से मंगलवार अररिया प्रखंड अंतर्गत कुसियार गाँव अररिया में जनसुनवाई सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी मतदाताओं से अपील की गई कि वे चुनाव के सबसे बड़े पर्व में अपना मत जरूर डालें तथा अपने आसपास के लोगों से भी ऐसी ही अपील करें। कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों से मतदाता द्वारा ली जाने वाली शपथ भी दिलाई गई। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा इस लोकसभा आम चुनाव में मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो, इस हेतु लोगों विभिन्न स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार, स्वीप कोषांग के नितेश कुमार पाठक, स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

 

updated by gaurav gupta 

loading...