जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – आम आदमी पार्टी जहानाबाद का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन जिला प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुरानी नगरपालिका भवन में आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए,आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मगध जोन प्रभारी डॉक्टर शशिकांत,नालंदा जोन प्रभारी मनोज कुमार,अरविंद पंकज,प्रदेश कार्यालय प्रभारी कृष्णमुरारी जी शामिल रहे, आज के कार्यक्रम में डाँक्टर शशिकांत नें मौजूद कार्यकर्ताओं से अपील किया कि आम आदमी पार्टी को गाँव गाँव तक पहूँचाना एवं केजरीवाल के काम को जन जन तक पहूँचाना आप सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है,इस अवसर पर जोनल प्रभारी मिथिला जोन मनोज कुमार जी नें दिल्ली सरकार के कामों को प्रमुखता से कार्यकर्ताओं के सामने रखा एवं कहा कि बिहार में सरकार बनने पर यहाँ भी 300 यूनिट बिजली मुफ्त,2500रुपया सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा, सरकारी स्कूलों में विश्व स्तरीय पढ़ाई, सरकारी अस्पतालों में 400 तरह की जाँच,दवा,ईलाज एवं घर बैठे जाती,जन्म, मृत्यु, विवाह,ड्राइविंग लाइसेंस आदि सैकड़ों सेवायें आपके द्वारा पर मिलेंगे, आम आदमी पार्टी जनता के हित को ध्यान में रखकर अपनी योजना बनाती है और उसको अक्षरशह पालन करती है इसी कारण जनता को फायदा पहूँच पाता है ।

आज के कार्यक्रम में करीब 30की संख्या में नये कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी की सदस्यता प्राप्त किया ।

आज के कार्यक्रम में आप जहानाबाद वरिष्ठ नेता वालेश्वर यादव,शैलेन्द्र सिन्हा,आकाश मिश्रा, नाजिश ईमाम,हेगड़े जी ,डॉक्टर अनूप,अनिल कुशवाहा एवं जहानाबाद विधानसभा के काँन्टैक्ट पर्सन सिद्धनाथ कुमार,मखदुमपुर विधानसभा काँन्टैक्ट पर्सन डाँक्टर ललन पासवान, घोषी विधानसभा काँन्टैक्ट पर्सन अजय वर्मा ,महबूब जाबरी,बुधन शर्मा,मारुति नंदन मिश्रा,गोपाल यादव,सन्नी कुमार, नंदन मिश्रा, अभिषेक कुमार सहित सैकडों कार्यकर्ता शामिल हुए ।

updated by gaurav gupta 

loading...