धमदाहा(पूर्णियां) – धमदाहा अनुमंडल के बी कोठी प्रखंड के सुख सेना पंचायत के एक 26
वर्षीय महिला धान रोपने के क्रम में वज्रपात से हुई मौत।
जानकारी के अनुसार सुखसेना पूर्व पंचायत वार्ड नंबर 4 के निवासी
मृतका गीता देवी पति लकड़ू ऋषि की मौत धान रोपने के क्रम में वज्रपात से हुई बताया जाता है कि 26वर्षीय गीता देवी धान रोपण करने खेत गई थी। तभी तेज अचानक बारिश होने लगी मेड पर रखे मोबाइल को उठाने के क्रम में वज्रपात गिरी जिससे मोबाइल भी ब्लास्ट हो गयाl उसी क्रम में 26 वर्षीय गीता देवी की मौत हो गयी, सूचना मिलते ही बी कोठी थानाध्यक्ष सुनील कुमार अपने सबदल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया। फिलहाल मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। रिपोर्ट – बंकू कुमार, updated by gaurav gupta

loading...