गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – हमारे छत्तीसगढ़ के यतींद्र गुप्ता के द्वारा खबर आई कि उनकी साली जो गुमला में रहती है उनके पति श्री संतोष गुप्ता जी अपनी पत्नी श्रीमती तृप्ति गुप्ता के हार्ट के ऑपरेशन के लिए अपने भाई तथा 2 वर्ष के बच्चे के साथ कोलकाता आए हुए हैं खबर मिलते ही हमारे संस्था कोलकाता रौनियार वैश्य समिति की महिला विंग से मनीषा गुप्ता जो कि अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं तुरंत फोन किया और मामले का जायजा लिया खबर मिली कि ऑपरेशन कल सफलतापूर्वक हो गया है और पेशेंट को आईसीयू में एडमिट कर दिया गया है और बताया गया है कि हमारे संस्था के दिग्गज महेश गुप्ता किशोर गुप्ता प्रदीप गुप्ता और सुनील गुप्ता जो मनीषा गुप्ता के पति भी हैं सब उन्हें जा कर श्रीमती तृप्ति गुप्ता जी के पति संतोष गुप्ता से हाल पूछा और उन्हें हिम्मत बंधाया किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आश्वासन भी दिया कलकत्ता रौनियार वैश्य समिति आपके मदद के लिए तत्पर हैं कहां कोलकाता रौनियार वैश्य सभा एक कर्मठ और सक्रिय संस्था है जो हाल ही में रौनियार परिवार की बहू की दुर्घटनाग्रस्त होने पर कोलकाता हॉस्पिटल में ₹31000 कम कराया सच में मुझे गर्व है कि मैं इस संस्था से जुड़ी हूं मैं वैसे अखिल भारतीय की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हूं ।updated by gaurav gupta

loading...