बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जुलाई 2019 के बाढ़ पीड़ित परिवारों को अनुग्रहिक राहत हेतु सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया का शुभारम्भ माउस क्लिक कर किया गया। एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में आयोजित इस शुभारम्भ के बाद,पहले चरण में बाढ़ग्रस्त जिलों के कुल 302329 सत्यापित परिवारों के खाते में सीधे 1813974000 एक सौ इकासी करोड़ उनचालीस लाख चैहत्तर हजार रूपये की सहायता राशि का भुगतान किया गया है बाढ़ प्रभावित जिलों में शामिल अररिया में 42441 परिवारों के बीच 254646000 रूपये,दरभंगा में 67028 परिवारों के बीच 402168000 रूपये, किशनगंज में
3724 परिवारों के बीच 22344000, मधुबनी में 35222 परिवारों के बीच 211332000
रूपये, मुजफ्फरपुर में 6855 परिवारों के बीच 41130000,पूर्वी चंपारण में 31190 परिवारों के बीच 187140000 रूपये, पुर्णिया में 20738 परिवारों के बीच 124428000 रूपये,सहरसा में 4967 परिवारों के बीच 29802000 रूपये, शिवहर में 8861 परिवारों के बीच 53166000 रूपये, सीतामढ़ी में 77457 परिवारों के बीच 464742000 रूपये, सुपौल में 3846 परिवारों के बीच 23076000 रूपये का वितरण सीधे पीड़ित परिवारों के खाते में किया गया है बाढ़ से प्रभावित सभी परिवार को निर्धारित साहाय्य मानदर के अनुसार 6000 रूपये प्रति परिवार की दर से अनुग्रहिक साहाय्य राषि का भुगतान किया जायेगा और राशि का अंतरण एन0आई0सी0 के सहयोग से पी0एफ0एम0एस0 प्रणाली पब्लिक फाइनेंसियलमैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से राज्य स्तर से ही सीधे लाभार्थियों के बैंक खातें में करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है पहले चरण में बाढ़ग्रस्त जिलों के कुल 302329 सत्यापित परिवारों को 6 हजार रूपये प्रति परिवार की दर से कुल 1813974000 (एक सौ इकासी करोड़ उनचालीस लाख चैहत्तर हजार) रूपये अनुग्रहिक साहायता राषि का अंतरण पी0एफ0एम0एस0 प्रणाली के माध्यम सेआई0सी0आई0सी0आई0 बैंक द्वारा सीधे उनके खातों में किया गया,जो अगले 48 घंटेके अंदर उन्हें प्राप्त हो जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अभी भी कुछ ऐसे परिवार हैं जो सरकारी योजनाओं से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ित ऐसे परिवारों को चिन्हित कर तत्काल उनका खाता खुलवाने का प्रबंध करिये ताकि उनको भी ससमय लाभ पहुँच सके एवं अगर जरूरत पड़े तो इस काम में विकास मित्र और जीविका समूह का सहयोग लें और उन्होंने कहा कि यह सिस्टम बहुत अच्छा है जिसके माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ लाभुकों के खाते में सीधे सहायता राशि बिना किसी व्यवधान के पहुंच जायेगी और उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करें कि जिन बाढ़ पीड़ित परिवारों का बैंक खाता नहीं है वो अविलंब अपना खाता खुलवा लें ताकि उन्हें भी ससमय लाभ पहुॅचाया जा सके।इस अवसर पर आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय,मुख्य सचिव दीपक कुमार,आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार,मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार,मुख्यमंत्री के विषेश कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह,मुख्यमंत्री के अपर सचिव चंद्रशेखर सिंह सहित आपदा प्रबंधन विभाग के पदाधिकारी एव आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...