गया– गया जिले के कई प्रखंड में पेयजल का संकट गहराता जा रहा है,बाराचट्टी प्रखंड के विन्दा पंचायत के बेलघोघर गांव में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों में हाहाकार मच गई है मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के अदरकी,कहरटोली,मांझी टोला,रविदास टोला,पुआरी टोला, आदि क्षेत्रों में जिसकी आबादी लगभग हजारो से अधिक है यहां पीने के पानी की विकट समस्या गहराती जा रही है इस गाँव मे कुए,और चापाकल होते हुए भी पानी पीने योग्य नहीं है कुएँ एवं चापाकल सूर्य की प्रचंड गर्मी से सूख चुके हैं।विदित हो की पूरे गांव में कई सरकारी चापाकल गड़े हुए हैं जिसमें अधिकांश चापाकल कई सालों से खराब पड़े हैं।जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।
*क्या कहते हैं पदाधिकारी :*
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि जिस पंचायत में पानी की समस्या उतपन्न हो रही है,वहाँ हम लोग टैंकर जे माध्यम से पानी व्यवस्था दे रहे है।गांव के लोंगो के साथ गाँव मे पढ़ने वाले
प्राथमिक,मिडिल बच्चों का भी पानी के अभाव में दुर्दशा हो रहा है। प्राथमिक विद्यालय बेलघोघर,विन्दा का चापाकल करीब डेढ़ माह से दो माह से वॉरलेवल बन्द है,बच्चे प्यास लगने के बाद पानी पीने के लिए घर जाते हैं,मध्यान भोजन बनाने के लिए 300 मीटर दूर मोटर पंप से पानी भरकर लाना पड़ रहा है,कभी- कभी पानी की समस्या की बजह से मिड डे मील का भोजन नही बनता है।जिससे बच्चे और गार्जियन में आक्रोश देखा जाता है। वसिम अंसारी, धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

loading...