नई दिल्ली: उन्होंने पांच साल की उम्र में टीवी पर करियर शुरू किया था. सीरियल का नाम ‘सिस्टर निवेदिता’ और यह एक्ट्रेस थी टीना दत्ता. इसके अलावा बंगाली में भी काम किया. लेकिन यह बात अब गुजरे जमाने की हो चुकी है. नन्हीं टीना छोटे परदे पर बड़े काम कर चुकी हैं, और वे टीवी सीरियल्स का हिट नाम भी हैं. उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ ‘चोखेर बाली’ में भी काम कर रखा है. उस समय वे 16 साल की थीं. लेकिन 2008-15 तक चले सीरियल ‘उतरन’ ने इस एक्ट्रेस का स्टार बना दिया.

इसी टीवी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीर पोस्ट की है, लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली हैं. अभी तक बहू और बेटी के किरदारों में नजर आने वाली टीना ने इंस्टा पर बोल्ड तस्वीर डाली है. यह तस्वीर वायरल हो गई है, और जिस सोच के साथ उन्होंने डाली उसके वैसे ही नतीजे भी मिल रहे हैं. अक्सर टीवी पर आने वाली हमारी एक्ट्रेस को लेकर एक इमेज बनी रहती हैं, जिसमें वे सुंदर और सुशील नजर आती हैं. लेकिन समय-समय पर वे इस तरह की तस्वीरें डालकर अपनी रटी-रटाई इमेज से हटकर थोड़ा रिस्की भी हो जाती हैं.

loading...