अनुभवी आंखे न्यूज़ डेस्क

रिपोर्ट — विवेक कुमार✍

दूसरे दिन का खेल खत्म

भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया। कप्तान जो रूट के सौवें टेस्ट में दोहरे शतक की मदद से मेहमान टीम ने स्टंप्स तक आठ विकेट खोकर 555 रन बनाए। भारत की ओर से इशांत, बुमराह, अश्विन, नदीम सभी को 2-2 विकेट मिले। वाशिंगटन सुंदर को कोई सफलता नहीं मिली।

हैट्रिक से चूके इशांत
23.1 ओवर यानी 139 गेंदें फेंकने के बाद आखिरकार इशांत शर्मा के लिए खुशखबरी आई, वह भारत के सबसे किफायती गेंदबाज थे, जिन्होंने सिर्फ 46 रन ही दिए थे। हालांकि लगातार दो बोल्ड मारने के बाद इशांत अपनी पहली हैट्रिक नहीं ले पाए। जैक लीच ने सफलतापूर्वक उस गेंद का सामना किया। 170 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर: 528/8 डोम बेस (17) और जैक लीच (1)

भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया। कप्तान जो रूट के सौवें टेस्ट में दोहरे शतक की मदद से मेहमान टीम ने स्टंप्स तक आठ विकेट खोकर 555 रन बनाए। भारत की ओर से इशांत, बुमराह, अश्विन, नदीम सभी को 2-2 विकेट मिले। वाशिंगटन सुंदर को कोई सफलता नहीं मिली।

 

loading...