बासुकीनाथ/दुमका(संवाददाता टुनटुन कुमार) – सड़क दुर्घटना की शिकार हुई चाची से मिलने जा रहा युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत पटरा बांध गांव के समीप हुई घटना।

हंसडीहा थाना क्षेत्र के दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर पटराबांध गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे उसके बाद गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार को इलाज के लिए दुमका भेज दिया जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान खसिया गांव के 28 वर्ष मेघा महतो के रूप में हुई है

मिली जानकारी के अनुसार मेघा महतो की चाची खसिया गांव जाने के क्रम में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसे इलाज के लिए नोनीहाट लाया गया था मेघा महतो को घटना की जानकारी मिलते ही मेघा महतो अपना मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी चाची का इलाज कराने के लिए नोनीहाट आ रहा था तभी पटरा बांध गांव के समीप पहुंचने पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे हंसडीहा पुलिस ने इलाज के लिए दुमका भेजा जहां दुमका ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने दुमका हंसडीहा मुख्य मार्ग खसिया गांव के पास जाम कर दिया जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने 10,000 नगद राशि देकर आवागमन पुनः चालू कराया उसके बाद हंसडीहा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया।

वही इधर मृतक की चाची का इलाज के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया। जहां उनकी इलाज चल रही है घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

मामले को लेकर हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार देर रात्रि की है परिजनों को रामगढ़ प्रशासन के पशुपालन पदाधिकारी के हाथों से 10,000 नगद राशि सहायता प्रदान की गई है इधर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है

वहीं घटना के बाद हंसडीहा पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

updated by gaurav gupta 

loading...