पूर्णियां – आज 17 सितंबर को वर्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे एवं माननीय लोकप्रिय प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सहयोग प्रांगण आकाशवाणी रोड पूर्णिया में सहयोग अध्यक्ष डॉ अजीत प्र सिंह ने निहायत जरूरतमंद रोगियों का नििःशुल्क स्वास्थ्य जांच पश्चात उन्हें होम्योपैथिक दवा दिया एवं कोरोना के साथ ही अनेक रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया लोगों को पोस्टिक आहार के बारे में बताया खाने में प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट वसा खनिज लवण मिनरल्स माइक्रोन्यूट्रिएंट्स विटामिन आयरन कैल्शियम आदि की महत्व को समझाया वही इस अवसर पर डॉ अजीत ने बताया डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, दुनिया की 80 फीसदी आबादी की आर्थिक स्थिति निचले स्तर पर है। विकसित देशों में भी हर 10 में से एक इंसान चिकित्सा जगत में होने वाली गलतियों का शिकार है। इसकी कई वजह हैं। इसके बारे में जागरुकता फैलाने के लिए डब्ल्यूएचओ ने हर साल 17 सितंबर को वर्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे की शुरुआत की है। कार्यक्रम में संस्थान सदस्य डॉ सतीश ठाकुर डॉ प्रीतम आस्था गूजेश कुमार सिंह आमोद कुमार का सहयोग सराहनीय रहा। रिपोर्ट – प्रफुल्ल कुमार सिंह, updated by gaurav gupta 

loading...