पूर्णियां – 3 दिन से लापता 45 वर्षीय युवक की लाश मिली नदी में आपको बताते चलें कि मुफस्सिल रानीपतरा क्षेत्र के रामपुर पंचायत के वार्ड नंबर 2 के दलिया घाट गांव में 3 दिन से गजाधर महतो घर से लापता थे ! अचानक बुधवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा नदी में तैरते हुए लाश को जब देखा तो पूरे पंचायत में सनसनी का माहौल वहीं सैकड़ों -सैकड़ों की संख्या में आदमी आते जाते रहे उनके पुत्र व पत्नी का कहना है कि वह 3 दिन से घर से लापता था और आज उनका पता चला है कि नदी में लहास है और वही ग्रामीणों का कहना है , कि नहाने के दरमियान में नदी में गिर गया होगा और इनका मृत्यु हो गया होगा ! वही अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि गजाधर महतो ही हैं।  रिपोर्ट – रोशन कुमार, updated by gaurav gupta 

loading...