फारबिसगंज(अररिया) – देश के बेरोजगार युवाओ के द्वारा मनाए जा रहे राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस का समर्थन करते हुए, स्थानीय युवा नेता इम्तियाज भारती ने अपने इंजिनियरिंग डीग्री की प्रतिलिपि जला कर बेरोजगारी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया, उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार हम सभी छात्र युवाओं को ठगने का काम कर रही है, कहाँ हैं हर साल 2 करोड़ रोजगार जिसका वादा मोदी जी ने किया था | पिछले साल 2019 के मुकाबले इस साल लगभग 2 करोड़ लोगों की नौकरियां चली गयी, एक मजदूर से लेके डिग्री धारी तक सब बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के मार झेल रहे हैं, नई नौकरियां नहीं आ रही है, जिसका आवेदन पहले हो चुका है, उसका परीक्षा नहीं हो रहा, जिसका परीक्षा हो चुका है उसका रिज़ल्ट नहीं आ रहा है| अंत में उन्होने कहा अब देश का युवा जाग चुका है, जो नहीं देगा रोजगार उसकी गिरा देंगे सरकार। रिपोर्ट – अब्दुल वहाब, updated by gaurav gupta 

loading...