उपवास रखकर भक्तों ने किया भगवान शिव की आराधना

– मादनेश्वर धाम में एसडीपीओ ने की पुजा अर्चना 

अररिया(संवाददाता मनीष कुमार) – सावन माह के पहला सोमवारी के मौके पर शिवालयों में भक्तों की जलाभिषेक के लिए काफी भीड़ देखी गई.  श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बेलपत्र, गाय का दूध, गुड़, फल सहित भांग व धतूरे के पौधे व उसके फूल को चढ़ा कर मन्नतें मांगी. साथ ही  शिव मंदिर बोल बम व हर- हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान होता रहा. शिवमंदिरों में घंटियों की ध्वनि लगातार प्रवाहित हो रही थी. शंख फूंके जा रहे थे.सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर उमड़ी थी कि किसी प्रकार श्रद्धालु शिव मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना कर पा रहे थे. शिव मंदिरों में महिलाओं की खासी भीड़ देखी गई. पहले सोमवारी के अहले सुबह से ही स्नान ध्यान कर फूल- प्रसाद व भोला जी के खास चढ़ावा बेलपत्र, भांग, धतूरे के पौधे एकत्रित कर शिवालयों पहुंच कर भगवान शिव को चढ़ाया. यह सिलसिल वैसे तो पूरे दिन चलता रहा. शिव भक्तों ने भगवान शिव से विभिन्न मन्नतें की कामना करते हुए भगवान शिव को जलाभिषेक किया. मंदिरों में  शिवलिंग पर बेलपत्र, गाय का दूध, गुड़, फल सहित भांग व धतूरा के पौधे व उसके फूल को शिवलिंग पर चढ़ाया. जब की  अधिकांश भक्तों ने उपवास रख कर भगवान शिव का आराधना किये.शहर के  बाबा खड्गेश्वर नाथ शिव मंदिर, ठाकुर बाड़ी, माता स्थान शिव मंदिर, पीडब्ल्यूडी शिव मंदिर, खरैया बस्ती बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर सहित आदि शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक किये. बताया जाता है कि महिला श्रद्धालुओं की खासा भीड़ इन मंदिरों में थी. मंदिरों में श्रद्धालु बड़ी ही निष्ठा से  भगवान शिव  की पूजा में व शिवलिंग की पूजा अर्चना कर रहे थे. श्रद्धालु शिवलिंग को विधि अनुसार पूजा कर रहे थे. शिवलिंग पर जलाभिषेक उपरांत, दूध, गुड़ सहित अन्य प्रसाद व पुष्प व बेलपत्र से शिवलिंग पर चढ़ाया. इधर पंडितों के अनुसार मंदिर के अलावा भी सावन के पहला सोमवारी के अवसर पर भक्तों ने अपने-अपने घरों पर भी भगवान शिव की पूजा अर्चना पंडितों के द्वारा कराया. जबकि पहला सोमवारी के मौके पर बाजारों में भी काफी भीड़ देखी गई .बाजारों में खासकर फलों की खरीदारी खूब होती रही।मदनपुर स्थित मदनेश्वर धाम में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने सावन की पहली सोमवारी में बाबा मदनेश्वर धाम में पुजा अर्चना की और भगवान शिव पर जलाभिषेक किया।

updated by gaurav gupta 

loading...