मुजफ्फरपुर/बिहार(संवाददाता  राजन कुमार) – चेम्बर ऑफ कॉमर्स मुजफ्फरपुर में रौनियार समाज की बैठक हुई /जिसमें मुख्य अतिथि दिल्ली के प्रसिद्ध व्यवसाय अनिल गुप्ता गुजरात के व्यवसाई विजय गुप्ता और पटना के समाजसेवी रविकांत गुप्ता थे इन सभी लोगों ने रौनियार समाज का विकास उत्थान मजबूती कैसे हो और हमारा समाज कैसे आगे की ओर बढ़े इन सभी विषय पर चर्चा की आगामी रौनियार समाज के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है इसके बारे में भी चर्चा किए इन लोगों के द्वारा रौनियार समाज के जीवनी को एक dream kesariya ( ड्रीम केसरिया) नाम से नाम से एप्लीकेशन को लांच किया जो कि अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा का ही एक अंग है इस एप्लीकेशन में रौनियार समाज के इतिहास को दर्शाया गया है जिसमें रौनियार समाज के इतिहास के बारे में जानकारी सभी लोग को मिल सके इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सहारा समय के पत्रकार राजीव गुप्ता और मुजफ्फरपुर समाजसेवी मनोज प्रसाद गुप्ता ने की इन सभी समाजसेवी को अंग वस्त्र देकर मुजफ्फरपुर की जनता ने सम्मानित किया गया और और सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी समाज के विकास और उत्थान के लिए बातों को रखें।

updated by gaurav gupta 

loading...