जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य शशी रंजन ने कहा है कि जहानाबाद जिले के शकूराबाद मैं कुछ सामाजिक तनाव कुछ दिन पूर्व पैदा हो गए थे मुझे जिला प्रशासन से मैं मांग करता हूं कि जिला प्रशासन वहां के पूर्व मुखिया के देवर शिक्षक उमैर और एक पत्रकार कि मोबाइल की जांच होनी चाहिए कि जब बाजार में तनाव पैदा हुए थे तो दोनों में बातचीत होकर ही यह तनाव पैदा किया गया शकूराबाद बाजार के तनाव के दो ही केंद्र हैं एक पत्रकार और वह शिक्षक जो हमेशा बाजार को अशांत करने का प्रयास करता है मैं जहानाबाद के आरक्षी अधीक्षक एवं आरक्षी उपाधीक्षक अशोक पांडे को धन्यवाद देता हूं कि उनकी तत्परता से शकूराबाद बाजार में एक बड़ी घटना नही हुआ साथ ही साथ जिला प्रशासन को इसलिए धन्यवाद देता हूं की कार्यवाही दोनों तरफ शुरू हो गई है मैं आरक्षी अधीक्षक से आग्रह करूंगा कि जहानाबाद के पत्रकार की भूमिका की जांच हो और इस मामले में कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए मैं शकूराबाद भी गया था और लोगों से मिलकर सामाजिक सद्भाव बनाने का आग्रह भी किया हूं लेकिन जिले के अधिकारी से आग्रह कि वह जांच करके दूध का दूध और पानी का पानी कर दें और उक्त पत्रकार को भी इस मामले में अभियुक्त बनाने का काम करें क्योंकि इस पूरे मामले में उस पत्रकार की भूमिका भी महत्वपूर्ण हैं।

updated by gaurav gupta 

loading...