पूणियां – जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 12 के हाहानाला धार में पुल निर्माण नहीं होने से पंचायत के लोगों को वर्षा के समय में आवागमन की समस्या से जूझना पड़ रहा हैl यह चचरी पुल पिछले दिन हुई लगातार मूसलाधार वर्षा के कारण धार में पानी का बहाव इतना तेज हो गया और जंगल झाड़ चचरी पुल के खूंटे में फंस जाने के कारण चचरी पुल ध्वस्त हो गया था जिसे ग्रामीणों ने मरम्मत करना शुरू कर दिया और वहां के ग्रामीणों को जिला प्रशासन से मदद की उम्मीद हैl रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य चंदन कुमार महतो ने कहा कि इस निकट परिस्थिति में यह चचड़ी पुल ध्वस्त हो गया,जिनसे यहां के ग्रामीणों को आने-जाने मे कठिन समस्या उत्पन्न हो गई थी जिसके कारण हम ग्रामीणों के द्वारा इस चचरी पुल को पुनः मरम्मत किया जा रहा हैl साथ ही वार्ड सदस्य ने कहा कि हम ग्रामीणों के द्वारा कितने बार विभाग के आदमी को इस चचरी पुल के निकट आरसीसी पुल निर्माण को लेकर आवेदन दिया गया, उसके बावजूद भी विभाग मौन धारण किए हुए हैं कितने बार पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा को भी इस जगह पर पुल बनाने को लेकर अवगत कराया गया है पूर्णिया सांसद के द्वारा आश्वासन मिलने के बावजूद भी यहां पर पुल निर्माण नहीं हुआ है,जिनसे यहां के आदमियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इस बार मैं उम्मीद करता हूं कि वर्षा की समय में इस निकट परिस्थिति को देखते हुए पूर्णिया जिला प्रशासन इस ओर ध्यान देंगे और यहां पर जल्द से जल्द आरसीसी पुल निर्माण कराने की दिशा में कदम उठाएंगेl आपको बताते चलें कि रामपुर तिलक गांव आजादी के समय से ही विकास की रोशनी से कोसों दूर है। लगभग पाँच सौ की आबादी वाले टोला तक जाने के लिए न तो सड़क है और ना ही हाहा नाला धार पर एक अदद पुल। वर्षाकाल में तो ग्रामीणों की शामत ही आ जाती है। स्थानीय अमरेंद्र सिंह, अमित कुमार, वार्ड सदस्य चंदन कुमार महतो, योगेंद्र सिंह, बोलबम उर्फ रामकृष्ण मानस, गजेंद्र सिंह सहित कई लोगों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि जब जनप्रतिनिधि व सरकार ने उनकी पीड़ा नहीं सुनी तो स्थानीय पीड़ित लोगों ने खुद ही बांस-बत्ती के सहयोग से चचरी पुल बनाया था जो पिछले दिनों लगातार हो रही बारिश की वजह से ध्वस्त हो चुका था जिसको यहां के ग्रामीणों द्वारा पुनः मरम्मत किया जा रहा हैl साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि हाहा नाला धार से पश्चिम टोले में ही उप स्वास्थ्य केंद्र है जिस कारण लोगों की आवाजाही लगातार होते रहती है। यहां के ग्रामीणों के मानें तो यदि इस स्थान पर एक आरसीसी पुल बन जाए तो क्षेत्र की आबादी को आवागमन की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही धार से पश्चिम टोलेवासियों का मुख्य सड़क से सीधा संपर्क हो जाएगा। रिपोर्ट – लालमोहन आनंद, updated by gaurav gupta

loading...