खगड़िया – खगड़िया महिला के मानसी प्रखंड प्रमुख बलवीर चांद ने पश्चिमी ठाठा पंचायत के पंचायत समिति पन्द्रहवीं वित्त आयोग योजना की राशि अपने समिति क्षेत्र चुकती  एवं व्यख्तियापुर गांव में तीन सड़कों का शिलन्यास किया! लगातार कर रहे योजनाओं के उदघाटन एवं शुक्रवार को किये गये सड़कों के शिलन्यास के बाद प्रमुख ने कहा पांच वर्षों में हमने अपने क्षेत्र में विकास की गति तेज किया है, आगे भी अगर जनता का आर्शीवाद मिला तो विकास का जाल विछा दुगां!मौके पर स्थानीय ध्रुव कुमार यादव, विपीन कुमार यादव, राणा यादव, अजीत कुमार, पुर्व मुखिया रामेश्वर यादव, पुर्वी ठाठा के पुर्व मुखिया रामेश्वर यादव, रवि कुमार भगत, रंजन कुमार, विनोदी यादवआदि लोग उपस्थित थे! खगड़िया से संजीव कुमार की रिपोर्ट /updated by gaurav gupta 

loading...