आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में पाकिस्तान की टीम आज यानि की बुधवार को एजबेस्टन में होने वाले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी. वर्ल्ड कप के इस पुरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान की हालत ऐसी हो गयी है कि अब वो करो या मारो वाली स्थिति में आ गया है यानि कि अब हर मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाली लड़ाई है.

आपको बता दें कि अंतिम-4 में जाने के लिए पाकिस्तान को किसी भी हालत में अब अपने सभी मैच जीतने होंगे. वहीं अभी तक कि बात कि जाये तो पाकिस्तान ने अभी तक सिर्फ दो मैच ही जीते हैं और ये मैच दोनों बड़ी टीमों इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीते हैं.

टीमें (संभावित) :

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन आफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम,मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम लाथम, कोलिन मुनरो, जेम्स नीशाम, हेनरी निकोलस, टिम साउदी, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, रॉस टेलर.

loading...