कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) – प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-गुलाम समदानी ने जानकारी देते हुए कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के लिए कांडी प्रखण्ड से जिस- जिस पंचायत से मुखिया व पंचायत सचिव के द्वारा गाड़ी बुक किया गया है, उन सभी गाड़ी में बैनर व बस पास लेकर ही जाने की अनुमति दी गई है। अतः जिस गाड़ी का बस पास व बैनर नहीं है, वे शनिवार को कांडी से गढ़वा होते हुए ही जाएंगे और गढ़वा में पीएमवाई ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से संपर्क कर बैनर पोस्टर और बस पास लेकर ही जाएंगे,अन्यथा पीएम के कार्यक्रम में इंट्री नहीं करने दी जाएगी।पीएमवाई ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अरविंद कुमार से मो.7677182896,8789848591 पर सम्पर्क किया जा सकता है। updated by gaurav gupta

loading...