कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) -प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों में बिजली का नाम आया बिजली नहीं।बिजली की समस्या को लेकर कांडी प्रखण्ड के तमाम लोग,किसान,विद्यार्थी सुकून से अपना कार्य करने से विफल रह रहे हैं।बताते चलें कि 20 सूत्री अध्यक्ष-रामलला दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा बिजली के ठेकेदार स्टार्लिंग कम्पनी को निर्देश दिया गया था कि दिसम्बर तक सभी गांवों के सभी घरों में बिजली पहुंच जाएगी, लेकिन स्टार्लिंग कम्पनी के लापरवाही के कारण कांडी प्रखण्ड के कई गांवों जैसे- सोनपुरा,सेतो,सबुआं,सननी हरीगावां,कसनप,अमडीहा,भंडरिया,मंडरा,चचरिया,बहेरा,अधौरा,सोनपुरवा सहित कई गांवों में बिजली का काम ही नहीं लगाया गया है,जबकि कई अन्य गांवों में कई महीनों से केवल समान गिराया गया है,जिसमें काम की गति अत्यधिक धीमी है।बताते चलें कि इस प्रकार बिजली कार्य मे धीमी गति व दिसम्बर तक सभी घरों में बिजली नहीं पहुंचना कम्पनी के लापरवाही को दर्शाता है।इस प्रकार के लापरवाही कम्पनी सरकार के निर्देश को यूँ ठेंगा दिखा रही है।कांडी प्रखण्ड के गांव ही नहीं बल्कि प्रखण्ड मुख्यालय में भी अभी तक प्रत्येक घर में बिजली नहीं पहुंचाया गया है।कम्पनी के स्टाप आलोक कुमार से पूछे जाने पर की बिजली किस किस गांव में प्रत्येक घर जल गया तो आलोक ने बताया कि ढबरिया ,जतरो,तेलिया बांध में बिजली का कार्य पूर्ण हो गया है, जबकि सच्चाई तो यह कि उक्त गांव के सभी घरों में बिजली नहीं मिला है।प्रेस विज्ञप्ति में श्री दुबे ने कहा कि इसकी शिकायत प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में की जाएगी।साथ ही कहा कि प्रखण्ड एवं अंचल में विकास कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही बिभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में पदाधिकारी द्वारा लापरवाही की जा रही है।इसकी भी शिकायत प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में की जाएगी।मौके पर- मंडल अध्यक्ष-श्रीकांत पाण्डेय,विधायक प्रतिनिधि-अजय सिंह,लखन चंद्रवंशी,सुरजीत दुबे,सुरेंद्र सिंह,सीताराम मेहता,विनोद दुबे,जित्येन्द्र दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...