बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया में मगध प्रमंडल के नव पदस्थापित आयुक्त असंगवा चुबा आओ ने पदभार ग्रहण किए, उनके आगमन के अवसर पर जिलाधिकारी गया अभिषेक सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया साथ ही आयुक्त के सचिव अफजालूर रहमान,क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी स्वयंभू प्रिय,उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर गया की पावन धरती पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया।सुरक्षा बल द्वारा उन्हें सम्मान गार्ड आफ आनर प्रदान किया गया, इस अवसर पर मिडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभी सुखाड़ की स्थिति है और इसके लिए प्रभावित किसानों को जो भी सहायता दी जाने है वह दिया जाएगा एवं साथ ही यह क्षेत्र जल संकट से प्रभावित है,जल संचय के लिए भी प्रभावी कदम उठाने पड़ेंगे और आयुक्त के पद के जो-जो दायित्व हैं उनका ईमानदारी,संवेदनशीलता एवं पारदर्शी तरीके से निष्पादन करेंगे एवं उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार की जो भी योजनाएं हैं, जो भी प्राथमिकताएं हैं उन्हें सरजमीं पर उतारा जाएगा और आजकल अफवाह से काफी घटनाएं हो रही है इस अफवाहों पर ध्यान न दें सरकार एवं प्रशासन पर विश्वास रखें।मिडिया के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के संबंध में पूछे जाने पर आयुक्त ने कहा कि पूर्व में वे इस क्षेत्र में काम कर चुके हैं भभुआ एवं अरवल के जिलाधिकारी के पद पर रह चुके हैं इसलिए इस क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हैं और जब न्याय के साथ विकास होगा तो उग्रवाद एवं नक्सल जैसी समस्या धीरे-धीरे स्वतः समाप्त हो जाएगी और पितृपक्ष मेला के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेला के लिए जिला प्रशासन द्वारा जो भी कार्य किए जा रहे हैं उनमें उनका पूर्ण सहयोग रहेगा एवं साथ ही उन्होंने कहा कि श्रद्धालु एवं तीर्थयात्री बाहर से आते हैं वह हमारे अतिथि हैं और उनका स्वागत अतिथि देवो भवः की भावना से किया जाना चाहिए और हमारे पास जो भी संसाधन हैं उन्हें मुहैया कराया जाएगा ताकि जब वे वापस जाएं तो यहां की अच्छी छवि अपने स्मरण में लेकर जाएं और उन्होंने गया की जनता से भी तीर्थयात्री एवं श्रद्धालुओं के साथ अतिथि देवो भवः की भावना से व्यवहार करने की अपील की। updated by gaurav gupta

loading...