जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – भाजपा जिला कार्यालय सिकरिया में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मनाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम से किया गया। सर्वप्रथम भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के तैल चित्र श्रद्धा सुमन अर्पित कर कर नमन किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के द्वारा बारी बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई भारतीय राजनीति के बहुत ही प्रतिभावान व्यक्ति थे। वे एक कुशल राजनीतिक होने के साथ-साथ एक कवि ,संघ प्रचारक, प्रखर राष्ट्रवादी एवं आदर्शवादी व्यक्ति भी थे ।वे पांच दशकों तक सक्रिय राजनीति में प्रमुख भूमिका निभाई । वे निर्णय लेने में तनिक भी हिचकते नहीं थे। अटल जी अपने कार्यकाल के दौरान शक्ति नामक सफल परमाणु परीक्षण किया था। वे निर्णय लेने में जितने कठोर दिल से उतने ही नरम दिल स्वभाव के व्यक्ति थे। जिसके कारण उन्हें भारतीय राजनीति का आजादशत्रु भी कहा जाता था। अटल जी हम सभी कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत थे। हम सभी कार्यकर्ताओं को उनके विचारों से सीख लेने की जरूरत है। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत रंजन एवं प्रदेश कार्यसमिति अजेंद्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत थे । वे पार्टी कार्यकर्ताओं एवं देश के जनमानस के लोकप्रिय जन नेता थे । वे भारत के तीन बार के प्रधानमंत्री थे । वे हिंदी के महान कवि ,पत्रकार एवं प्रखर वक्ता थे। अटल जी अपने प्रधानमंत्री काल के दौरान देश हित में कई ऐतिहासिक कार्य किए थे जैसे स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान, परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने के अलावा अनेकों कार्य किए थे। अटल जी संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देने वाले पहले भारतीय राजनेता थे। अटल जी को बचपन से ही कविताओं से प्यार था वे पहली बार दसवीं कक्षा में पढ़ते के दौरान अपनी पहली कविता लिखी थी । अटल जी के विचारों को हम सभी कार्यकर्ताओं को आत्मसात करना चाहिए ।यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रवि रंजन एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष सुधीर सिंह ने किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक अरविंद कुमारबीवी प्रकोष्ठ संयोजक राधेश्याम शर्मा चुनाव सेल संयोजक सतीश कुमार युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष केसरी , मंडल अध्यक्ष सुधीर सिंह कृष्णा गुप्ता विनोद पाठक अखिलेश कुमार जिला मीडिया प्रभारी जयराम शर्मा किसान मोर्चा के सुरेश शर्मा रणविजय सिंह महंत चंद्रेश दास अरविंद कुमार रवि केसरी अंकित गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।

updated by gaurav gupta 

loading...