मुंबई :- सोना महापात्रा जितना अपने गानों की वजह से चर्चा में रहती हैं उतना ही वो अपने बयानों की वजह से भी मीडिया में छाई रहती हैं. महापात्रा बेबाकी से अपनी राय लोगों के बीच रखने से कभी नहीं कतराती. हाल ही में उन्हें अरिजीत सिंह के साथ एक गाने का ऑफर दिया गया था, जिसे उन्होंने गाने से इंकार कर दिया.

दरअसल, पूरा गाना अरिजीत को गाना था और सोना को बस आखिर के 4 लाइन गाने के लिए बुलाया गया था. उन्होंने एक अखबार से बात करते हुए कहा- मुझे ऐसे गानें गाने के लिए बुलाया गया और मैं स्टूडियो से बाहर निकल गई क्योंकि मैं ऐसा गाना नहीं गाना, जिसमें मुखड़ा-अंतरा, मुखड़ा-अंतरा अरिजीत गाएं और मुझे बस अंत के चार लाइन गाने मिले. ऐसा लगता है कि गाने में पुरुष खुद से ही प्यार करना चाहता है. अगर रोमांटिक गाने में भी महिला को बस अंत में गाने मिल रहा है तो यह बड़ा विचित्र ! और मुझे इस तरह के गानो के गाने में कोई दिल्चस्प्पी नहीं है ! अनुभवी आँखें न्यूज़

loading...