गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – बोधगया सुजाता बाईपास अवस्थित कृषि फार्म में बन रहे पंडाल में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री भ्रमण कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई।ब्रीफिंग में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा एक एक प्रतिनियुक्ति स्थल के दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को समझाया गया कि उन्हें क्या करना है और क्या नही करना है उन्होंने कहा कि वीआईपी गेट से केवल वीआईपी ही आएंगे अन्य व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और जिनके लिए जो गेट निर्धारित है वे उसी गेट से अंदर प्रवेश करेंगे। जो गैंगवे बने हैं उसी रास्ते से वे आएंगे एवम अन्य रास्ते से प्रवेश नहीं दिया जाएगा और साथ ही उन्होंने सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर लेने का निर्देश दिया तथा उन्होंने कहा कि जिनकी भी ड्यूटी जहां लगाई गई है और वहां पर वह सक्रिय रहेंगे, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को आसपास नहीं रहने देंगे। और कार्यक्रम में जिन लोगों को आना है वही आएंगे।जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बोधगया,बोधगया महाबोधि मंदिर,कार्यक्रम स्थल पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों को उनके उनके दायित्वों से अवगत कराया गया है कौन सी गाड़ियां कहां पार्किंग होगी,कौन से लोग कहां बैठेंगे यह जानकारी दी गई है मीडिया के लिए मंच के सामने प्रेस दीर्घा बनाया गया है तथा उनके कैमरे के लिए मंच भी बनाया जा रहा है दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क रहकर कर्तव्य का निष्पादन करने का निदेश दिया गया है इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा भी सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित होकर कर्तव्य का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया और साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जाता है कि मुख्य अतिथि के जाते ही सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी निकल पड़ते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए। जब तक कि एक-एक व्यक्ति न चला जाए तब तक सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने स्थल पर तैनात रहेंगे और उन्होंने गया जिला के प्रतिष्ठा को बरकरार रखने के लिए पूरे मनोयोग से कर्तव्यों का निष्पादन करने हेतु सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं अधिकारियों को प्रोत्साहित किया गया और इस बैठक में सिटी एसपी श्री अनिल कुमार सिन्हा,अपर समाहर्ता श्री राजकुमार सिन्हा,उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता विभागीय जांच मोहम्मद बलागुद्दीन,जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...