फरवरी माह से हीं लंबित है चोकिदारो का वेतन।

मधेपुरा/मुरलीगंज(संवाददाता चंचल कुमार) – फरवरी माह से वेतन नहीं मिलने से सहित सात सूत्री मांगो के समर्थन में दफादार और चोकिदारो ने हड़ताल कर मंगलवार को ब्लाॅक परिसर में एक दिवसीय धरना दिया है। दफादार और चोकिदारो ने फरवरी से जून तक वेतन भुगतान करने सहित अपने सात सूत्री मांगो को लेकर धरना दिया। अंचल अधिकारी के मनमानी रवैया के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। धरनार्थियो का कहना था कि थानाध्यक्ष द्वारा 24 घंटे ड्यूटी लिया जा रहा है। जबकि 8 घंटे हीं ड्यूटी लेने का नियम है। निलंबित करने का धमकी देकर थाना पर बुलाया जाता है और 24 घंटा ड्यूटी लिया जाता है। कैदी स्काउट, डाक ड्यूटी यात्रा भत्ता नहीं मिल रहा है। अपने खर्च से कैदी स्काउट और डाक ड्यूटी पर जाना पड़ता है। विगत लोकसभा चुनाव ड्यूटी में सुखा राशन भत्ता नहीं मिला है। 30 वर्ष बहुत से चोकिदारो का सेवा वित जाने के बाद भी एसीपी का लाभ नहीं मिला है। उन लोगों का कहना था कि जब तक हमलोगों का उपरोक्त मांगे पूरी नहीं की जाएगी। तब तक धरना एवं अनशन पर बैठे रहेंगे। साथ हीं सभी दफादार और चोकिदारो ने थानाध्यक्ष द्वारा किये जा रहे अभद्र व्यवहार पर रोक लगाने और नियमानुसार 8 घंटे ड्यूटी लेने की बात कही। धरनार्थियो का कहना था कि पांच माह से वेतन नहीं मिलने से घर चलाना मुश्किल हो गया है। भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गयी है।
इस दौरान चोकिदारो का एक शिष्टमंडल सीओ शशीभूषन कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
मौके पर रमेश पासवान, चन्देश्वरी पासवान, योगेन्द्र पासवान, अरूण पासवान, मो औरंगजेब आलम, रविन्द्र पासवान, संजय पासवान, सरोज कुमार, रामभजन पासवान, प्रमोद पासवान, राधा देवी, जयकृष्ण पासवान, अखिलेश पासवान, गजेन्द्र पासवान सहित दर्जनों चोकिदार और दफादार मौजूद थे। updated by gaurav gupta

loading...