गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन के आज अंतिम दिन महागठबंधन से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गया संसदीय क्षेत्र से नमांकन का पर्चा भरा आज समाहरणालय के सभाकक्ष में जिलाअधिकारी के समक्ष उन्होंनेपर्चा भरा,इस दौरान उनके साथ कांग्रेस विधायक अवधेश कुमार सिंह एवं राजद विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव समेत उनके कई समर्थक उपस्थित थे पर्चा भरने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए मांझी ने कहा कि गया में हमारे समक्ष कोई चैलेंज नहीं है गया में एक पक्षीय मुकाबला हैउन्होंने ये भी कहा कि अब तक जो भी जनप्रतिनिधि आए हैं उन्होंने जिस तरह का विकास होना चाहिए वह किया,लेकिन जैसा विकास होना चाहिए वैसा नहीं किया।आज छोटे-छोटे कई शहर स्मार्ट सिटी के दायरे में शामिल हो चुके हैं,लेकिन गया पौराणिक शहर होते हुए भी स्मार्ट सिटी के दायरे में शामिल नहीं हुआ है यह दुखद है,नमांकन का पर्चा भरने के बाद बयान देते मांझीचुनाव को लेकर क्या बोले मांझी ने आगे कहा कि इसके लिए हमारा प्रयास रहेगा और साथ ही जो भी समस्याएं हैं,उनका समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इसके बाद हमारा चुनावी अभियान प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक चलेगा, उन्होंने मिडिया बंधुओं से स्पष्ट रूप से कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारे सामने कोई चैलेंज नहीं है।updated by gaurav gupta

loading...