छातापुर। सुपौल।- बलुआ बाजार स्थित नये मॉडल थाने का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। इस तरह वर्षों से जर्जर पड़े थाने से निजात मिल गई। इधर, नये भवन में आने से थानाध्यक्ष सहित सभी सहकर्मी खुशी जाहिर किया। वहीं नये थाने में लोगों की बैठने की व्यवस्था से लेकर पुरुष और महिलाओं के लिए अलग अलग हाजत की व्यवस्था की गई है। वहीं थाना परिसर के चारों ओर साफ सफाई और फूलों की बगीचे थाना की सुंदरता को और भी बढ़ा देती है। इस दौरान थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बलुआ थाना को अपना भवन मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि पुराने थाना जर्जर होने से काफी दिक्कत होता था। साथ ही थाना सहकर्मी की रहने की भी व्यवस्था सही नहीं था। लेकिन यहां आने से सभी को हर सुविधा मिलेगी। मालूम हो कि बलुआ थाना पूर्व से अबतक बलुआ बाजार निवासी पूर्व रेल मंत्री स्व.ललित नारायण मिश्र के पुत्र विजाय मिश्र की निजी जमीन में किराये पर चल रही थी। लेकिन थाने को नये आयाम देने में बलुआ बाजार निवासी पूर्व मुख्य मंत्री डा. जगर्नाथ मिश्र के अथक प्रयास से बलुआ थाना को अपना भवन मिला है। डा. श्री मिश्र ने अपनी 6 कट्ठे जमीन थाने के निर्माण हेतू कुछ वर्ष पूर्व ही दान स्वरूप दिये थे। जिसमें नये मॉडल थाने का निर्माण किया गया है। भवनों की सुरत मानों आज बलुआ वासियों के लिए ही नहीं बल्कि कई पंचायत वासियों के लिए खुशी व शौभाग्य का पल कहा जा सकता है। वहीं महिला व पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की गई है। जबकि पूछ -ताछ के लिए अलग कॉन्टर की व्यवस्था है। मौके पर पंचायत के मुखिया रामजी मंडल ,भाजपा कार्यकर्ता यमुनानंन्द मिश्र ,नवीन मिश्र ,जयन्त मिश्र ,पवन पासवान ,एएसआई चन्द्रशेखर ताती आदि मौजूद थे। रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta

loading...