कटिहारकोढ़ा प्रखंड अध्यक्ष संजय सवल के नेतृत्व में बाल सुधार गृह मुजफ्फरपुर घटना के खिलाफ पटना में शांति पूर्वक राज भवन मार्च के दौरान पार्टी के

संरक्षक पप्पू यादव और भारी संख्या में जाप महिला परिषद के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज एवं महिलाओं का कपड़ा फाड़ने के खिलाफ कोढ़ा प्रखंड के गेड़ाबाड़ी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए ।
इस मौके पर जाप दलित प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सह जिला पार्षद वकील दास ने सरकार पर जोर दर हमला बोला ,उन्होंने ने कहा सरकार कुमकरणी निंद्रा में सोई हुई हैं, सरकार के नाक के नीचे इतनी बड़ी महापाप होती रही है किन्ही को कानो कान भनक तक नही लगी ।

कलयुगी राक्षक ब्रजेश ठाकुर को फाँसी की सज़ा होनी चाहिए और समाज कल्याण मंत्री मंजू वरण के पति का नाम उजागर होने के बाद भी उनका अभी तक गिरप्तारी नही होना और मंजू वर्मा का इस्तफ़ा न होना यह सरकार के सुशासन राज़ की पोल खुल रही है |

छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव रविकान्त चौरसिया ने कहा पटना में महिलाओं और बेटियों पर लाठी चार्ज हुआ है इसकी जितनी निंदा की जाय कम है ।
सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए लाठी गोली की सहारा लेकर जनता की आवाज़ की दवाना चाहती है ।
गरीबों के मसीहा पप्पू यादव और उनके एक एक सिफाई बिहार की माँ बेटी की सम्मान के लिए मर मिटने की तैयारी कर चुकी है, साथ ही इस मामला को लोक सभा मे उठाने के लिए पप्पू यादव और कांग्रेस नेत्री रंजीत रंजन को साधुवाद दिए । पार्टी प्रखंड अध्यक्ष संजय सवल ने कहा यह घटना मानवता को शर्मसार करता है इस घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जल्द से जल्द जितने भी सफेद पोसी नेता और पदाधिकारी इस मामला में संलिप्त हैं उसके ऊपर जल्द करवाई हो |

इस मौके पर पार्टी के युवा परिषद प्रखंड अध्यक्ष विक्रम सरकार ,ललित कुमार ,प्रखंड प्रवक्ता इन्द्रदेव सिंह कुशवाहा , उपमुखिया अनिल साह ,एनुल ,रितेश ,अनुपम ,विकास ,साबिर ,रंजीत कुमार ,श्रीकांत
नंदलाल यादव ,कलीमुद्दीन ,अहमद फारूक ,इफ्तेखार ,अबसार ,बहत्तर सिंह समेत सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे । updated gaurav gupta

loading...