बनमनखी(पूर्णियां) – बनमनखी वासियों को फिर एक बार मिली सौगात। बनमनखी रेलवे स्टेशन गाड़ी संख्या 14617-18 बनमनखी अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ होगा। अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा द्वारा किया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल द्वारा बनमनखी रेलवे स्टेशन पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी द्वारा पत्र के माध्यम से सूचना दिया गया। लंबी दूरी की गाड़ी पकड़ने के लिए लोगों को सहरसा कटिहार से जाकर ट्रेन पकड़ते थे।अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस बनमनखी परिचालन हो जाने से लोगों में काफी खुशी है। इस कार्यक्रम को लेकर बनमनखी रेलवे स्टेशन पर तैयारी जोर शोर से चल रही है। बनमनखी स्टेशन प्रबंधक *सुजीत कुमार सिन्हा* ने बताया अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का शुभारंभ दिनांक 20 जुलाई 2019 को सुबह 7:00 बजे विधिवत परिचालन प्रारंभ की जाएगी, इस कार्यक्रम को लेकर रेलवे के पूर्व मध्य समस्तीपुर डीआरएम सहित तमाम अधिकारी गण भी मौजूद रहेंगे। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता, अनुभवी आँखे न्यूज बिहार डेस्क 

loading...