जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश संयोजक बीरेंद्र कुमार सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता संजय कुमार सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर कहा बिहार प्रदेश के पूर्व मंत्री

नरेन्द्र सिंह का आकस्मिक निधन से समाज को क्षति हुई हैं जो पूरी नही कियी जा सकती हैं।महासभा के प्रदेश संयोजक बीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि महान समाजवादी चिंतक ईमानदार व सादगी के प्रतीक थे।।एक युग का अंत हो गया।।1974 ई जे पी आंदोलन के प्रखर सेनानी थे।नरेंद्र बाबू अपना राजनीतिक पटना विश्वविद्यालय छात्र संध के महासचिव पद से किया।।बे क्षेत्रमे काफी लोकप्रिय और जमीनी नेता थे।।महासभा के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि लालू सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और नीतीश सरकार में कृषि मंत्री थे।।उनके पिता जी भी प्रदेश के मंत्री रह चुके थे।अभी नरेंद्र बाबू का पुत्र एक मात्र निर्दलीय विधायक सुमित सिंह नीतीश सरकार में मंत्री हैं।क्षत्रिय समाज का गर्व है कि तीन पीढ़ी जनता का सेवा करते हुए प्रदेश के मंत्री रहे है।उनकेनिधन पर ।क्षत्रिय समाज के नेता सतेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, गोपाल शरण सिंह महेंद्र सिंह कुंदन विमल,राजेश सिंह,अमन राजपूत,मनोज कुमार सिंह,रोहित सिंह निरंजन बबलू,पवन सिंह दीपक सिंह ने गहरी शोक प्रकट किया है।

updated by gaurav gupta 

loading...