नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन ने एक नई और दुनिया का सबसे बड़ा एम्फीबियस (उभयचर श्रेणी) यानी जल और जमीन से उड़ान भरने-उतरने में सक्षम विमान बनाया है। एजी-600 नामक इस विमान ने रविवार को पहली उड़ान भरी।जिसे एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ऑफ चाइना (एवीआइसी) ने बनाया है। 40 मीटर लंबा यह विमान बोइंग 737 जितना बड़ा है। इसे दमकल और बचाव अभियानों में इस्तेमाल किया जा सके कुछ इस हिसाब से बनाया गया है। साथ ही इसे चीनी सेना द्वारा विवादित दक्षिण चीन सागर में भी विभिन्न अभियानों में इस्तेमाल करने की योजना है। विवादित दक्षिण चीन सागर में भी विभिन्न अभियानों में इस्तेमाल करने की योजना है।

loading...