अंकित सिंह की रिपोर्ट – 

अररिया – जानेमाने समाजसेवी और सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हरि प्रसाद सिंह (88 वर्ष ) का आकस्मिक निधन 1 जून बुधवार को शाम के 7:30 बजे हो गया। वे नरपतगंज प्रखंड के पिठौरा पंचायत के वार्ड 07 के रहने वाले थे। इनके निधन से सिर्फ अररिया जिला ही नहीं बल्कि आस पास पड़ोस के पूर्णिया,सुपौल,मधेपुरा और सहरसा जिले को भी काफी क्षति पहुंची है। 2003 में अररिया जिले के भरगामा प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बघवा शंकरपुर से सेवानिवृत्त होने के बाद वे समाज के लिए समर्पित थे। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने गांव के बच्चों के लिए बहुत ऐसे काम किए थे जिसमें इन की काफी तारीफ हुई थी। अररिया जिला को छोड़ दें तो पूर्णिया,सुपौल,मधेपुरा एवं सहरसा के लिए भी उन्होंने काफी सराहनीय कार्य किए थे। और कई महत्पूर्ण कार्यों में अहम भूमिका निभाए थे। अररिया,पूर्णिया मधेपुरा,सुपौल एवं सहरसा के कई छात्र,छात्रा सैनिक,डॉक्टर,इंजीनियर,वकील इत्यादि बड़े-बड़े सरकारी पद पर कार्यरत हैं। सेवानिवृत्त होने के बाद अपने समाज और दूसरों के लिए समर्पित होने वाले लोगों में इनकी गिनती गिनी जाती थी। इनके निधन के बाद एक युग का अंत हो गया । इनके अर्थी यात्रा में पूर्व मुखिया संतोष सिंह,वर्तमान मुखिया जैनुल हक,जिला परिषद प्रतिनिधि हेमेंद्र नारायण सिंह,पंचयात समिति राजीव साह,पूर्व शिक्षक महेंद्र नारायण सिंह,पैक्स अध्यक्ष विनोद सिंह,आर्मी सूबेदार रूपेश सिंह,एसएसबी दीपक सिंह,बाबुल सिंह सहित उन्हे चाहने वाले हजारों लोग शामिल थे।

updated by gaurav gupta 

loading...