अनिल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट जहानाबाद से 

जहानाबाद(बिहार) – भारत के विनम्र आग्रह पर दुनिया भर में 21 जून को मनाए जाने वाला “विश्व योगा दिवस” को जहानाबाद में भी भव्यता के साथ मनाये जाने चाहिए,, उक्त बातें आज दिनांक 6 जून 2022 दिन सोमवार को स्थानीय राजदरबार होटल के सभागार में पतंजलि के पाँचों प्रकल्प, पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास, महिला समिति, किसान सेवा समिति एवं युवा भारत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कही।

बैठक की अध्यक्षता पतंजलि के जिला प्रभारी डॉ उदय कुमार तिवारी ने की।

आज आयोजित बैठक में आगामी 21 जून को आयोजित “विश्व योगा दिवस” के सफल आयोजन का सामूहिक निर्णय लिया गया। साथ ही इस बैठक में 25 दिवसीय सहयोग- योग प्रशिक्षण में अधिक से अधिक प्रतिभागियों को शामिल करने का भी निर्णय लिया गया।

आज आयोजित बैठक में, जिला प्रभारी डॉ उदय कुमार तिवारी, जिला महामंत्री राकेश कुमार, कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार, संगीता कुमारी, जिला प्रभारी भा0 स्व0न्यास मयंक मौलेश्वर् , संगठन मंत्री पतंजलि भूपेंद्र कुमार पाण्डे, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश स्नेही, युवा भारत अनिल कुमार, महिला संगठन मंत्री मुन्नी देवी, सुजीत कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

updated by gaurav gupta 

loading...