मधेपुरा(संवाददाता चंचल कुमार ) – मुरलीगंज प्रखंड के हरिपुरकला पंचायत में जल-जीवन हरियाली मिशन 2020 पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी द्वारा वृक्षारोपण का कार्य आयोजित किया गया।जानकारी देते हुए मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि अपने पंचायत में कई जगहों पर गृह ग्राम में बड़े बड़े तालाब पर भी फलदार मिश्रित पौधे जैसे-आम,जामुन,बरगद,नीम इत्यादि के पौधों का रोपण की ताकि हमारी ये धरती हरी भरी सजी रहे। वृक्ष हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है जिससे वातावरण शुद्ध रहता है।क्योंकी पौधों के द्वारा कार्बन डाई ऑक्साइड ग्रहण कर ऑक्सीजन देते है। इसके साथ ही साथ ही पौधों से हमें छाया हो या फल भी मिलता है।और ज़रूरी उपयोग के लिए लकड़ियों की आपूर्ति भी होती है ! आज के वर्तमान समय में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और दोहन से हमारा पर्यावरण असंतुलित हो होता जा रहा है। इसलिए हम सभी की नैतिक ज़िम्मेदारी है कि अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाएं और बिगड़े हुए वातावरण को सुधारने की दिशा में प्रयास करें ।जिससे की आने वाला समय और भविष्य में शुद्ध वातावरण और संतुलित पर्यावरण मिल सके । मौके तकनीकी सहायक आशीष कुमार सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर मिथिलेश कुमार, रोजगार सेवक कार्तिक कुमार, उप मुखिया शैलेंद्र कुमार हेब्रम, सरोज कुमार, बुधन शाह, वार्ड पार्षद जेलू मंडल, प्रत्यूष आनंद, अजीत कुमार समेत ग्रामीण उपस्थित थे। updated by gaurav gupta 

loading...