फारबिसगंज(अररिया) – आर्थिक एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना का किया गया शुभारंभ

प्रवासी श्रमिकों को रोजगार सुलभ कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। करोना काल मे क्वारन्टीन सेंटर से घर लौटे कामगारों की स्किल मैपिंग उद्योग महाप्रबंधक अनिल कुमार मंडल द्वारा तैयार की गई है। इन कामगारों को सरकार द्वारा जिला स्तर पर आर्थिक एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना का शुभारंभ किया गया है। संचालित योजना से आच्छादित करने के लिए कुशल श्रमिकों का एक क्लस्टर समूह का गठन किया गया। इस समूह में न्यूनतम 10 कुशल श्रमिक को रखा गया है। उद्योग महा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि क्लस्टर समूह में 15 श्रमिकों को शामिल किया गया है। इसी कड़ी में आज रविवार को जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 द्वारा प्रखंड फारबिसगंज के पंचायत तिरसकुण्ड, नया नगर, वार्ड नंबर- 14 मैं मेसर्स एम0एस0 पेभर इंडस्ट्रीज का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। पेभर ब्लॉक के निर्माण हेतु संस्थापित मशीनों मिक्सर मशीन, कलर मशीन, भाईभेभरेशन मशीन एवं संबंधित तकनीकी मशीनों क जिला पदाधिकारी ने चालू करा गहन जानकारी से अवगत हुए।

उद्घाटन के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा इस समूह के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं समूह के कुशल श्रमिकों को गुणवत्ता पूर्ण पेभर ब्लॉक का बेहतर ढंग से निर्माण करने का निर्देश तथा सुझाव दिया गया। इस पेभर ब्लॉक का उपयोग सात निश्चय योजना,मनरेगा, आवास,जल जीवन हरियाली के तहत तालाबों के निर्माण में उपयोग कराया जाएगा। इस इंडस्ट्रीज के संस्थापन में 10 लाख रुपए लागत अनुमानित है। जो सरकार द्वारा अनुदान के रूप में देने का प्रावधान है। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, उद्योग महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार मंडल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा संबंधित विभागीय पदाधिकारिगण मौजूद थे। रिपोर्ट – अब्दुल वहाब, updated by gaurav gupta 

loading...