फारबिसगंज(अररिया) – जोगबनी एसएसबी के बीओपी के जवानों ने अहले सुबह सीमा पर स्थित पीलर संख्या 179/2 के समीप गुप्त सूचना के आधार पर देसी कट्टा के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार। बताया गया कि सीमा स्तंभ संख्या150 मीटर भारत की ओर दो तीन युवक हथियार के साथ घूम रहे थे कि एसएसबी जवानों ने उक्त स्थान पर पहुंच दोनों व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। एसएसबी को देख दोनो व्यक्ति भागने लगे इस बीच एसएसबी जवानों ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ा। कार्रवाई में एसएसबी के मुख्य आरक्षी संजीव कुमार के नेतृत्व में जवान विनोद कुमार कुशवाहा व शरदचंद्र पाठक ने किया। पूछताछ में पहल युवक ने अपना नाम रोहित कुमार मंडल पिता हरदेव मंडल पिपरा पंचायत के बैजनाथपुर वार्ड नंबर 2 का निवासी बताया। दूसरा युवक ने अपना नाम विशाल पोद्दार पिता बहादुर पोद्दार जोगबनी धर्मशाला के समीप का रहने वाला बताया। एसएसबी ने जब दोनों की तलाशी ली तो रोहित कुमार मंडल के पास से देसी कट्टा बरामद हुआ। दोनों युवकों को देसी कट्टा के साथ स्थानीय थाना के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में कैंप प्रभारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि भारत नेपाल सीमा पीलर संख्या 179/2 के समीप कुछ युवकहथियार का भय दिखाकर लोगों को डरा धमका रहा है इस दौरान जवानों को इस स्थान पर भेजा गया जहां हमारे जवानों ने दोनों युवकों को खदेड़ कर पकड़ा साथ ही एक देसी कट्टा को भी बरामद किया। रिपोर्ट – अब्दुल वहाब, updated by gaurav gupta 

loading...