फारबिसगंज(अररिया) – फारबिसगंज शहर में नप प्रशासन की लापरवाही के कारण कहने को तो फारबिसगंज शहर है लेकिन फारबिसगंज शहर देखने से ऐसा लगता है। जैसे मानो कोई नदी या तालाब हो फारबिसगंज के पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर के घर घराना नामक रेडीमेड दुकान तक लगभग 2 फीट पानी सड़को पर लग जाता है।

जिससे दुकानदारों के दुकान में भी पानी घुस जाती है जिससे कई दुकानदार परेशान है वही नप प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है। बताते चले कि इसको लेकर के कई दिनों तक प्रदर्शन भी हुआ था। जिसके बाद यहाँ के दुकानदारों को नप प्रशासन से आश्वासन मिला था। कि 1 सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा लेकिन आज भी समस्या का समाधान नहीं हुआ अब देखना यह है कि 1 हफ्ते का समय पूरा होने में कुछ ही दिन का समय बचा हुआ है। इसमें क्या होता है। वहीं पानी लग जाने के कारण राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कई बार ऐसा होता है कि कई राहगीर को पता नहीं चलता है कि बगल में नाला है या नहीं जिसके कारण वह पानी में गिर जाता है जिससे उसके कपड़े भी गंदे हो जाते हैं। एवं शर्मिंदगी भी महसूस करना पड़ता है। रिपोर्ट – अब्दुल वहाब, updated by gaurav gupta

loading...