बनमनखी(पूर्णियां) – बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के पिपरा पंचायत के जदयू अध्यक्ष सुशील सिन्हा जी को बीते दिनों पिट-पीटकर हत्या कर दिया गया l हत्या के बाद सूचना मिलते ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती इन्दु सिन्हा जी घटनास्थल पर पहुँचकर ज्याजा लिया l
एवं श्रीमती इन्दु सिन्हा जी ने बेहद दुःख जताया l दुःख यह है कि पिट-पीटकर जनप्रतिनिधियों की हत्या लगातार की जा रही है ये हत्या कही-न कही प्रशासन पर लोगों के खत्म होते भरोसा का उदाहरण भी दिया l साथ ही पिपरा के ग्रमीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक प्रशासन सिर्फ देख-भाल ही किया है l लेकिन हत्या के आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नही किया l इसके लिए अभी उनके परिवार और स्थानीय ग्रामीणों बहुत चिंचित हैं l
अतः पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्रीमती इन्दु सिन्हा जी ने अविलंब पूरे घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है l
और इनके परिवार में छोटे-छोटे बच्चें हैं इन्हें आर्थिक मदद के लिए सरकार से मांग भी की l बनमनखी थानाध्यक्ष का लाापरवाही देख कर अविलंब बदलने को भी कही l
एवं जिला अध्यक्ष इन्दु सिन्हा जी ने कहा कि ये मेरा परिवार है l इनको हम न्याय दिलाकर ही रहेंगे l जब तक इन्हें सच्चाई रूप से न्याय नही मिलता तब तक हम और हमारी कांग्रेस पार्टी इनके परिवार के साथ हैं l
मौके पर कांग्रेस बनमनखी प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह जी, प्रखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता अजमेर करीम कांग्रेस शेख़ सद्दाम जी, कांग्रेस वरिष्ट नेता अर्जुन पासवान जी, राजेश पासवान जी, सत्तार जी मुन्ना जी भी शामिल थे l updated by gaurav gupta 

loading...