बनमनखी (पूर्णिया)-विश्व हिंदू परिषद की बैठक विश्व हिंदू परिषद के परिसर स्थित गढ में हुई।बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने की। बैठक में प्रमुख रूप से विहिप के क्षेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख श्री जवाहर जी एवं अमरनाथ सिंह जी उपस्थित हुए। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर बैठक प्रारंभ की गई। विहिप के क्षेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख श्री जवाहर जी ने कहा कि 6 अप्रैल को पिछले वर्ष हनुमान जी का मंदिर निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। जिसमें विहिप के अंतराष्ट्रीय महामंत्री श्री मिलिंद परांदे जी उपस्थित हुए थे। इसलिए 6 अप्रैल को वार्षिक उत्सव सतरंग सत्संग समारोह का आयोजन की गई है। जिसमें श्री राम जन्मभूमि हेतु शीला पूजन प्रखंड अंतर्गत जहां-जहां हुई थी , उन सारे लोगों को आमंत्रित की जाएगी एवं सभी पंचायत के हिंदू धर्म को मानने वाले पुरुष एवं महिलाएं सत्संग मे उपस्थित होंगें। सत्संग में महर्षि मेंही, कबीर साहेब के संत सहित विभिन्न पंथ के संत की उपस्थिति होगी साथ ही हमारे स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को भी आमंत्रित किए जाएंगे। सतसंग सभी लोग प्रसाद एवं यथा शक्ति दान करेगें। यादव कुल के संत स्वामी भूदेव गोसाई जी के द्वारा विश्व हिंदू परिषद को 10 बीघा जमीन हिंदुओं के उत्थान हेतु दिया गया है जिसमें विहिप के द्वारा हनुमान मंदिर का निर्माण की गई है। विहिप के द्वारा अब हनुमान मंदिर का पूर्ण निर्माण, गौशाला का निर्माण, निर्धन छात्र हेतु छात्रावास के निर्माण हेतु विहिप का अगला योजना बना रही है। 25 मार्च को वर्ष प्रतिपदा नव वर्ष से लेकर 8 अप्रेल तक सभी पंचायत में राम महोत्सव मनाया जायेगा। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी, प्रखंड मंत्री सुधीर यादव,प्रखंड सह मंत्री नवीन कुमार , अरजर्क पुरोहित धनश्याम रजक ,समरेन्द्र भरद्वाज,देवौ मंडल,राम कुमार यादव,अभिनंदन यादव,श्याम देव पासवान ,अमित कुमार सहित कार्यकर्ता उपस्थित हुए 6 अप्रैल वार्षिक उत्सव सतसंग समारोह हेतु अगली बैठक 15 मार्च को रखा गया है। updated by gaurav gupta 

loading...