मैनपुरी ।केबिनेट की बैठक मे शिक्षा मित्रो के 10000 मानदेय करने पर शिक्षा मित्र भडके, दस हजार मानदेय स्वीकार नही गुस्साये समायोजित शिक्षा मित्र सडकों पर उतर कर कर रहे प्रदर्शन।


मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ की अर्थी निकाल कर किया आग के हवाले। अध्यक्ष का कहना है कि वार्ता होने के बाद मिले आश्वासन के बाद लोगोको विशवास हो गया था कि सरकार हमारी बातो पर अमल कर रही है।

लेकिन सरकार ने हमारे साथ धोखा कर के 10000 हजार का प्रस्ताव बैठक मे पास कर दिया और हम लोगो के साथ छल किया। लोग दस हजार मानदेय कतई स्वीकार नही करेगे।

शिक्षा मित्रो ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार हमारी मांगो को अतिशीघ्र नही मानती तो वह सडको पर उतर कर कुछ भी करने को मजबूर होगे उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ःअनुभवी आंखें न्यूज के लिए रामजीलाल की रिपोर्ट ।

loading...