पूणियां – विश्वहिंदू परिषद सह बजरंग दल के द्वारा एक प्रखंड स्तरीय बैठक रानीपतरा राजकीय बुनयादी स्कूल के प्रांगण में रविवार को की गयी।जिसकी अध्यक्षता मनोज कुमार मोनू ने की।जिसमे प्रांत के विभाग मंत्री सह कोसाध्यक्ष बिनोद कुमार लाठ ,बजरंग दल जिला संयोजक चंदन राज ,और जिला मिलन प्रमुख रमन नायक शामिल हुए।विभाग मंत्री बिनोद लाठ ने बैठक का शुभारंभ करते हुए बताया कि हिंदु धर्म एक वैज्ञानिक जीवन शैली हैं।इसमें किए गए कार्यो जैसे प्रणाम करने मस्तक में चंदन टिका लगाने,गो पालन करने,घर मे तुलसी पूजन करने, हवन करने,सूर्य देव को जल अर्पित करने,उपवास करने आदि का धार्मिक ओर वैज्ञानिक दोनों लाभ मिलता हैं।ये हमारे जीवन को सीधा लाभवन्तित करते है। इस प्रकार से हिन्दू धर्म की अन्य बातों को कार्यकर्ताओं के सामने रखा और उससे होने वाले लाभों को बताया ।साथ ही बैठक में धर्म रक्षा निधी का संग्रह किया और संगठन का विस्तार करते हुए पूर्णिया पूर्व के लिये पीके पल्लव को प्रखंड बजरंग दल संयोजक का दायित्व दिया गया और श्रीभानु प्रताप को चाँदी पंचायत का अध्यक्ष का दायित्व दिया गया।सभी सदस्यों ने ओम का जाप करके इस दायित्व की सम्पुष्टि की।बैठक में चाँदी पंचायत के संयोजक अजय चौधरी,सत्संग प्रमुख अरुण कुमार,मुकेश कुमार,राज पांडेय,संजय पांडे,राजेश पांडेय,पिंटू कुमार,मिथलेश कुमार,प्रखंड सदस्य अमित कुमार,धुव्र झा,राणा,विवेक, सहित आमजन मौजूद थे।विहिप मीडिया प्रभारी विवेक लाठ ने बताया कि अभी पूरे ज़िले में धर्म रझा निधि संग्रह कार्यक्रम चल रहा हैं ओर हमारा प्रयत्न ज़िले के सभी पंचायतों में अपने संगठन का विस्तार करना हैं। updated by gaurav gupta

loading...