पूर्णिया से अशोक कुमार की रिपोर्ट ! 

पूर्णियां – जिले के रुपौली प्रखंड अंतर्गत मतेली खेमचंद पंचायत भवन आझो- कोपा में आज कोविड-19 और टेलीमेडिसिन के बारे में एक आम सभा का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता मतेली खेमचंद पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया कैलाश प्रसाद जायसवाल ने किया । बी. एच. एम. रुपौली, रंजीत चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के बारे में बताया कि जो टीकाकरण अभी तक नहीं करा पाए हैं वह तत्काल ही टीका केंद्र पर जाकर अपना टीका अवश्य लगवा ले। टीका लेने के बाद करोना से आप किस प्रकार बच सकते हैं इस बारें में भी बताया गया । पहला डोज, दूसरा डोज और बूस्टर डोज के बारे में भी आम सभा में विस्तार से जानकारी दी गई । टीका लेने के बाद भी मास्क पहनना जरूरी है । कोविड-19 टीकाकरण के साथ-साथ टेलीमेडिसिन के बारे में भी उपस्थित लोगों को जानकारी प्रदान किया गया ।

इस कार्यक्रम में मतेली खेमचंद पंचायत के युवा सरपंच विनोद दिलबर, बी. एच. एम. रुपौली, रंजीत चौधरी, ए. एन.एम. नीतू कुमारी, आशा फेसलेटर नूतन कुमारी, समाजसेवी पप्पू प्रेमी, वार्ड सदस्य मनोज साह , अनिल पासवान, राणा साह , शंकर मंडल, सेविका कुमारी रेमा, कुमारी सुमन भारती, नीलम जयसवाल, मेनका जयसवाल, आशा कार्यकर्ता सुभद्रा कुमारी, नूतन देवी, सुशीला देवी, शारदा देवी और पंचायत के सभी ग्रामीण मौके पर उपस्थित थे।

updated by gaurav gupta 

loading...