जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – मामलों के निपटारे के लिए किया गया 12 न्याय पीठ का गठन

शनिवार को जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मामलों के निपटारे को लेकर 12 न्याय पीठ का गठन किया गया है ।उपरोक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अजय कुमार ने दी है। उन्होंने बताया की न्याय पीठ का गठन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर किया गया है ।उन्होंने बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला जज राकेश कुमार सिंह डीएम रिची पांडेय एसपी दीपक रंजन एवं जिला विधिक संघ के अध्यक्ष गिरिजा नंदन प्रसाद करेंगे। उसके उपरांत सुलह के आधार पर आपराधिक मामलों मोटर दुर्घटना दावा बैंक लोन श्रम अधिनियम बिजली बिल दांपत्य विवाद भू अर्जन खनन राजस्व ग्राम कचहरी से जुड़े मामले का निपटारा किया जाएगा। मामले के निपटारे को लेकर आनंदिता सिंह, मोहम्मद जावेद आलम खान, रश्मि, सभी एडीजे राकेश कुमार रजक, अमरजीत कुमार ,कुलदीप सभी सव जज सिम्मी कुजूर एसडीजेएम विभूति भूषण मुंसिफ आलोक कुमार चतुर्वेदी, रिचा कश्यप, वैभव कुमार सभी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं रोमी कुमारी पीठासीन पदाधिकारी किशोर न्याय परिषद को न्याय पीठ का पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है ।सभी न्याय पीठ में दो-दो पैनल अधिवक्ता को न्यायिक कार्य में सहायता के लिए नियुक्त किया गया है। सचिव श्री कुमार ने संबंधित पक्षकारों को ससमय संबंधित न्याय पीठ में उपस्थित होकर अपने लंबित मामलों के निपटारे में बढ चढ कर सहयोग करने का अनुरोध किया है।

updated by gaurav gupta 

loading...