जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा देश व्यापी एक सप्ताह चलने वाली गौरव यात्रा के तहत जहानाबाद जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा आज जहानाबाद के काको मोड़ से चलकर शहर के प्रमुख स्थान ऊंटा मोड़, फिदा हुसैन मोड़, अरवल मोड़, अम्बेडकर चौक से होते हुए कारगिल चौक तक किया गया। गौरव यात्रा का नेतृत्व जिला अध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी ने किया। गौरव यात्रा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि आज हम आजादी के 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं । इस अवसर पर सम उन महान सेनानियों को नमन कर रहें हैं जिन्होंने देश के आजादी मे अपनी जान गवां चुके हैं और अपना पुरा जीवन आजादी के लिए समर्पित कर चुके हैं। हम तिरंगा यात्रा के माध्यम से इस देश के आम जनता खास कर युवा पीढियों को यह बताने के लिए की जब देश गुलाम था तो हम लोगों पर अंग्रेजी हुकूमत मे कितनी यातनाएं सहनी पड़ी। देश की दुर्दशा को देखकर हमारे उन महान सपूतों ने यह मन मे प्रण कर लिया था कि अब हम गुलामी पसंद नही करेंगे और इसी को लेकर महात्मा गांधी के नेतृत्व में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन चलाया गया जिसमें चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, खुदीराम बोस, जैसे सपूत शहीद हुए और नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, भीमराव आंबेडकर, पंडित जवाहर लाल नेहरू, श्री कृष्ण सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह, मौलाना आजाद जैसे महान नेताओं ने देश की जनता को अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने का रास्ता दिया और आज हम आजाद होकर एक स्वतंत्र देश हैं। हम इस यात्रा के माध्यम से उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते है जिन्होंने देश की आजादी मे अपना बहुमूल्य योगदान दिया था। नेताओं ने यह भी कहा कि जो कभी देश की आजादी के लड़ाई में रहे नही वे अमृत महोत्सव के माध्यम से यह दिखाने का नकली ढ़ोंग कर रहे हैं कि हम भी देशभक्त हैं जो कभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय में तिरंगा नही फहराया और वे आज तिरंगा लेकर घुम रहे हैं। देश को एकबार पुनः धोखा देने का काम कर रहे हैं।इस गौरव यात्रा में शामिल प्रमुख नेताओं मे प्रो भूषण कुमार सिंह, कन्हाई शर्मा,प्रेम कुमार, गौरीशंकर यादव, सैयद कामरान हुसैन, अशोक प्रियदर्शी, चन्द्रिका प्रसाद मण्डल, सरवर सलीम, प्रो संजीव कुमार, रामप्रवेश ठाकुर, आबिद मजिद ईराकी, मेराज आलम, नागेंद्र चंद्रवंशी, शंकर चन्द्रवंशी, सुदर्शन बिंद, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार अधिवक्ता, राकेश शर्मा, एवं परशुराम बिंद सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए ।

updated by gaurav gupta 

loading...