75 वोस्वतंत्रता दिवस एसएस कॉलेज के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया—–प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्र 

जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – सार्वकालिक व सर्वोच्च महत्व के इस पावन अवसर पर प्राचार्य डॉ० सुधीर कुमार मिश्र ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ० मिश्र ने महाविद्यालय परिवार के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी स्वतंत्रता असंख्य ज्ञात व अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान का प्रतिफल है। हमें जहां इस अमूल्य स्वतंत्रता को सहेज कर रखना है वहीं जन जन की सामूहिक भागीदारी से विकास की नई इबारत भी लिखनी है। उन्होंने आगे कहा कि आजादी प्राप्त करने के बाद से हमारे देश में लोकतंत्र निरंतर मजबूत हुआ है वहीं सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इस अवसर पर दर्शन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० श्यामाकांत शर्मा ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों का सुमधुर गायन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० विनोद कुमार रॉय ने किया। इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र -छात्राओं, शिक्षक एवं शिक्षकेतरकर्मियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।

updated by gaurav gupta 

loading...