जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – आज जिला सृजन दिवस के अवसर माननीय, प्रभारी मंत्री, जहानाबाद -सह- माननीय मंत्री, लघु जल संसाधन तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, बिहार श्री संतोष कुमार सुमन, माननीय विधायक, जहानाबाद श्री कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, माननीय विधायक, घोषी श्री रामबली सिंह यादव,जिला परिषद अध्यक्ष, जहानाबाद सहित जनप्रतिनिधिगणों, पुलिस अधिक्षक श्री दीपक रंजन, उप विकास आयुक्त श्री परितोष कुमार एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगणों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन अब्दुलबारी नगर भवन में किया गया। जिला सृजन दिवस के शुभ अवसर पर *स्मारिका का विमोचन* भी माननीयगणों एवं पदाधिकारीगणों द्वारा किया गया।

माननीय मंत्री, लघु जल संसाधन तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, बिहार द्वारा सर्वप्रथम जिलावासियों को सहर्ष जिला सृजन दिवस की शुभकामनाएं दी गई। माननीय मंत्री ने बताया कि जहानाबाद जिला 36 वर्ष पूर्ण कर चुका है, जिले की स्थापना 01 अगस्त, 1986 में गया जिला से पृथक् हो कर हुई थी। जिसके उपरांत इस जिले ने कई उतार-चढ़ाव देखें और प्रगति के पथ अग्रसर रहा। आज जिले में शिक्षा, रोजगार सहित अन्य सभी क्षेत्रों मेें विकास देखा जा सकता है। सभी गांव तक पथ का निर्माण हुआ, जिले के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं और पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। महिलाओं को जीविका की सहायता से अपने जीवन स्तर को सुधारने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने जिलावासियों को एक अच्छा नागरिक बनकर आगे बढ़ने का अपील किया और जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बनाने का आवाहन किया।
जिला सृजन दिवस के अवसर पर माननीय विधायक, जहानाबाद, माननीय विधायक, घोषी, जिला परिषद अध्यक्ष, जहानाबाद सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों द्वारा शुभकामनाएं दिया गया तथा आगे भी इसी प्रकार आगे बढ़ने की कामना की गई।
जिला सृजन दिवस पर जिले के विभिन्न विभागों यथा शिक्षा, जीविका, कृषि, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, डीआरडीए, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मद्य निषेध, पीएचईडी आदि द्वारा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का *स्टॉल* लगाया गया, जिसका *अवलोकन* माननीय मंत्री,माननीय विधायकगणों, जिला परिषद अध्यक्ष महोदया, पुलिस अधिक्षक,उप विकास आयुक्त एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया एवं *स्वच्छ जहानाबाद, समृद्ध जहानाबाद के नारे के साथ स्वच्छता अभियान को जनमानस में संचारित करने के उद्देश्य से गुब्बारा उड़ाया* गया।
इस अवसर पर *जहानाबाद जिले के मानचित्र अंकित ग्रैंड केक का कटिंग* किया गया।
इस अवसर पर जिले में पात्र लाभुकों के बीच *भूमि संबंधित पर्चा वितरण* किया गया। खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु *राष्ट्रीय स्तर पर भारत्तोलन में स्वर्ण जीतने वाले श्री भोला सिंह एवं राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने वाली सुश्री सलोनी कुमारी को सम्मानित* किया गया। *राज्य स्तर पर जहानाबाद जिले का प्रतिनिधित्व कर एथलेटिक्स, हैंडबॉल,भारोत्तोलन और बैडमिंटन में जीतने वाले खिलाड़ियों को भी प्रशस्ति पत्र* प्रदान किया गया। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित *मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत* किया गया। वहीं *रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यालय एवं आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका की टीम को पुरस्कृत* किया गया। *कोविड-19 टीकाकरण उत्कृष्ट कार्य करने वाले ए०एन०एम०* को तथा *परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, काको को पुरस्कृत* किया गया। साथ ही *कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविकाओं को पुरस्कृत* किया गया।
जिला सृजन दिवस के शुभ अवसर पर उद्योग विभाग द्वारा *महिला उद्यमी योजना के अंतर्गत नये उद्योग स्थापित करने के लिए 29 महिला उद्यमियों को चार-चार लाख रुपये कुल 11,600,000/- रुपए का ऋण* दिया गया है।
जिला सृजन दिवस के अवसर पर *सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों, स्थानीय कलाकारों एवं भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, पटना के कलाकारों द्वारा विभिन्न मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति* दी गई। इस अवसर पर *दहेज प्रथा उन्मूलन पर नुक्कड़ नाटक* की प्रस्तुति भी की गई तथा *जहानाबाद जिले के ऐतिहासिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि के व्याख्यान हेतु वृत्तचित्र का प्रसारण* भी किया गया।
जिला सृजन दिवस के अवसर पर *जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा सभा को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम जिले के सृजन पर शुभकामना दी गई। इसके साथ ही जिलावासियों से पर्यावरण संरक्षण हेतु जल जीवन हरियाली अभियान एवं सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु समाज सुधार अभियान के सफल क्रियान्वयन का आवाहन किया गया। जिलावासियों को अपने दायित्वों के प्रति सजग और सक्रिय होने का अपील किया गया। जहानाबाद जिले के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण में सभी जिलावासियों को एकजुट होकर विकास के पथ पर अग्रसर होने का आवाहन किया गया। कार्यक्रम के समापन के उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर में रंगोली के माध्यम से बनाए गए जहानाबाद के दियों से सजे मानचित्र का अवलोकन किया गया एवं प्रत्येक जिलावासी को इसका अभिप्राय लेकर जिले को बहुआयामी विकास कार्यों से प्रकाशमय कर शांति, समृद्धि, सहिष्णुता एवं बंधुता का संचार करने का आवाहन किया गया।

updated by gaurav gupta 

loading...