गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार दि0 23.12.2018 को बाराचट्टी थानांतर्गत कहूदाग में पुलिस विभाग के कुल 21 थानों के कुल 134 कांडो में कुल शराब 6508 ली0 एवं महुआ फूल कुल 4860kg तथा उत्पाद विभाग के कुल 45 कांडो में कुल 6336 ली0 शराब एवं महुआ फूल 2398kg का विनष्टीकरण प्रतिनियुक्त दंडधिकारी अरुण कु0 सिंह,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,सदर गया कि उपस्थिति में कई गयी है। updated by gaurav gupta

loading...