जानकीनगर(पूर्णियां) :- मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में उत्क्रमित विद्यालय रामपुर तिलक से 20 विद्यार्थी भले ही प्रथम श्रेणी से पास कर गया हो पर सरकार को लगता है कि इस विद्यालय से 20 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास कर गया है। सरकार यहां यह बात नहीं देख रही है कि इस विद्यालय में शिक्षक ही नहीं हैl मिडिल स्कूल के शिक्षक के भरोसे हाई स्कूल चलाया जा रहा है। सभी बच्चे कोचिंग में पढ़कर प्रथम श्रेणी से पास किया है। वहीं इस विद्यालय के गुलाब चंद कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपुर तिलक से 382 अंक प्राप्त कर अपना नाम रोशन किया है। 382 अंक प्राप्त करने वाला गुलाबचंद को भले ही बधाई मिल रहा है। लेकिन गुलाब चंद ने जो सपना देखा है उस सपने की उड़ान यहीं से शुरू हो चुका हैl वहीं गुलाबचंद ने मैट्रिक की परीक्षा उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपुर तिलक से सर्वोच्च अंक के साथ पास कर सिर्फ अपने माता सोनी देवी व पिता प्रेमलाल महतो को ना बल्कि अपने पंचायत रामपुर तिलक का नाम रोशन किया है। गुलाब चंद ने कहा कि मैं अपने कोचिंग के गुरुदेव राजा कुमार सर को सभी श्रेय देता हूं जो हम सभी विद्यार्थी को बहुत अच्छे तरीके से पढ़ाते थे इसलिए हमने अच्छे अंक से मैट्रिक परीक्षा पास किया हूं। वहीं गुरुदेव राजा कुमार सर ने बताया कि गुलाबचंद काफी मेहनती लड़का था। उसके अनुसार गुलाबचंद को कम अंक प्राप्त हुआ हैl गुलाब चंद जितना मेहनती लड़का था उसके अनुसार उसको और अच्छे अंक आना चाहिएl मेरे निकट पढ़ने वाले जितने भी छात्र-छात्राएं थे उसमें से 60% छात्र-छात्राएं ने प्रथम श्रेणी से पास किया है। गुलाबचंद कुमार के स्कूल टॉपर होने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। बधाई देने वाले में राजा सर, पिता प्रेमलाल महतो, मुखिया सूर्यनारायण महतो, अजय कुमार, वार्ड सचिव लालमोहन आनंद, आदि ग्रामीणों ने गुलाबचंद को बधाई दियाl वहीं वार्ड सचिव लालमोहन आनंद और राजा कुमार सर ने सरकार से उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपुर तिलक में शिक्षक बढ़ाने की मांग की, बल्कि मिडिल स्कूल के शिक्षक के भरोसे ना छोड़ दे। स्कूल में शिक्षक नहीं रहने से विद्यार्थी की जीवन बर्बाद हो रही हैl जब से स्कूल बना है उस समय से यही हाल है। विद्यार्थी कोचिंग के भरोसे भले ही पास कर जाते हैं। जो विद्यार्थी गरीब हैl वह कोचिंग में पढ़ाई नहीं कर पाते और उसका परिणाम होता है वह एग्जाम में सफल नहीं हो पाता हैl यदि स्कूल में शिक्षक बढ़ाया जाएगा तो आगे और भी विद्यार्थी अच्छे नंबर के साथ उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपुर तिलक से पास होंगे। वांलिटयर सदस्य- लालमोहन आनंद, updated by gaurav gupta

loading...